अमृतसरः पुलिस थाना खिलचियां के अंतर्गत आने वाले गांव छज्जरवड्डी में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव छज्जरवड्डी का युवक जुगराज सिंह अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा था।
इस दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जुगराज सिंह के घर के सामने खड़े होकर उससे बात की, फिर उसे गोली मारकर फरार हो गए। जाते हुए रास्ते में भी उन्होंने हवा में फायर किए। मिली जानकारी के अनुसार जुगराज सिंह के शरीर पर 7 गोलियां लगी हैं।
गंभीर रूप से घायल जुगराज का इलाज के लिए अमृतसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है। इस संबंध में एसएचओ अवतार सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।