अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात गोल्डन एवेन्यू के बाहर सड़क पर गोलियां चलने की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार 2 लोग जा रहे थे कि अचानक पीछे से आए मोटरसाइकिल सवारों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय निमिश कुमार के रूप में हुई है।
Read in English:
Late-Night Firing in Amritsar Leaves One Dead, One Fighting for Life
वहीं घायल युवक की पहचान हरप्रीत सिंह गंजा के रूप में हुई है। घायल युवक को तुरंत अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतक युवक के भाई ने बताया कि निमिश कुमार रिकवरी का काम करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसने कहा कि देर रात भाई अपने दोस्त हरप्रीत के साथ कार में जा रहा था कि अचानक कुछ युवकों ने आकर गाड़ी पर फायर कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि निमिश पर हमलावारों ने 14 गोलियां चलाई गईं। इस घटना में उसकी मौत हुई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी जब्त कर ली है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि मोटरसाइकिल सवारों की पहचान की जा सके।