अमृतसरः जिले में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं भगवान वाल्मीकि सेवा सोसाइटी के प्रमुख बाबा लाडी नाथ पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बाबा लाडी नाथ रात के समय खासा से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान 2 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने बाबा लाडी नाथ की गाड़ी पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿੱਚ ਭਗਵਾਨ ਵਾਲਮੀਕਿ ਸੇਵਾ ਸੋਸਾਇਟੀ ਦੇ ਮੁਖੀ ਬਾਬਾ ਲਾਡੀ ਨਾਥ ‘ਤੇ ਜਾਨਲੇਵਾ ਹਮਲਾ, ਹਮਲਾਵਰ ਫਰਾਰ!
गोलीबारी में गाड़ी की शीशा टूट गई, लेकिन सौभाग्यवश बाबा लाडी नाथ इस हमले में सुरक्षित बच गए। बाबा लाडी नाथ ने बताया कि हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। गोली चलाने के बाद दोनों युवक तेज़ी से मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग इस पर चर्चा करने लगे।
दूसरी ओर, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि स्थल का मुआयना किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाबा लाडी नाथ ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को जल्दी से गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।