अमृतसरः जैंतीपुर के चविंडा देवी में स्थानीय कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सुंदर बेकरी के पास देर रात 3 मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुलवंत राज पुत्र लेख राज की सुंदर बेकरी के पास 3 अज्ञात व्यक्तियों ने गोली चलाई और उसके बाद आरोपी सभी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने कुल 4 फायर किए जो बेकरी के बाहर के शीशे में लगे।
इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बेकरी मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार ने कहा कि कुछ दिन पहले कुलवंत राज पुत्र लेख राज के मोबाइल पर धमकी आई थी कि 10 तारीख तक तुम्हारे पास समय है।
अगर तुम हमें 40 लाख रुपए नहीं दोगे तो हम तुम्हारे परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी मजीठा पवन कुमार, एस.एच.ओ. कथिू नंगल जसविंदर सिंह, चौकी इंचार्ज चविंडा देवी रजिंदरपाल सिंह ने कहा कि घटना स्थल का जायजा लिया जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।