पठानकोट। जिले के सैली रोड स्थित मोहल्ले में अज्ञात बाइक सवारों द्वारा फायरिंग करने की खबर सामने आ रही है। जहां, बताया जा रहा है कि एक घर पर कई राउंड फायरिंग की गई है। जिससे आसपास के लोगों में दशहत फैल गई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। जिसके बाद घटना बारे जानकारी हासिल कर रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने एक घर को बनाया निशाना
अज्ञात बाइक सवारों द्वारा एक घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।