तरनतारनः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जिले के ऐतिहासिक शहर चोहला साहिब के मेन बाजार में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भूपिंदर नैयर पर बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां दाग दी। मिली जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे दिवाली के मौके पर लोग बाजार में खरीदारी करने जुटे थे। इस दौरान बाइक सवार 2 व्यक्तियों ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर गोलियां दाग दी। फायरिंग के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई और लोग चीखते चिल्लाते भागने लग गए।
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत यह रही कि आरोपियों के फायर मिस हो गए। कस्बा चोहला साहिब में बिल्डिंग मैटीरियल का कारोबार करने वाले भूपिंदर नैयर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्री कृष्णा गोशाला के पास वह दुकान पर बैठे थे। इस दौरान बाइक पर सवार 2 लोग निहंग के पहरावे में आए। जिसमें एक युवक ने पीले रंग के कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था और बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा। उसके साथी (सफेद रंग के कपड़े से चेहरा ढके) ने पिस्टल से भूपिंदर नैयर पर 3 गोलियां दागीं, लेकिन फायर मिस हो गया।
इसके बाद दोनों बाइक पर फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों का कहन है कि घटना के 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि वारदात स्थल से थाने की दूरी मात्र 50 मीटर की है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह को भूपिंदर नैयर ने बताया कि एक वर्ष पहले गैंगस्टरों ने उनसे रंगदारी मांगी थी। डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की जा रही है।