लुधियानाः जिले के एक बार फिर से सड़क पर शव फेंककर बाइक सवारों के फरार होने के घटना सामने आई है। दरअसल, ग्यासपुरा में सड़क पर लाश फेंककर बाइक सवार चालक फरार हो गए। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप तिवाड़ी निवासी महादेव नगर के रूप में हुई है।
#Jalandhar News: 3 मरीजों की मौत मामले में Chandigarh से Civil Hospital पहुंची टीम, कैबिनेट मंत्री का आया बयान
NEWS:https://t.co/8PSbvotPXx pic.twitter.com/rFbQpzbUtW— Encounter India (@Encounter_India) July 28, 2025
इस घटना को लेकर परिवार का कहना हैकि उनके बच्चे का कत्ल किया गया है। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 व्यक्ति सड़क पर शव को फेंककर फरार हो रहे है। हैरानी की बात यह है कि दिन दहाड़े सड़क को शव फेंककर दोनों बाइक सवार मौके से चले जाते है।
दोनों शव को दीवार के साथ इस तरह लगा जाते है ताकि किसी को लगे वह नशे में धुत्त है। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से लोग भी आ-जा रहे है। बता देंकि इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के आवास से कुछ दूरी पर बाइक सवारों द्वारा शव फेंकने का मामला सामने आया था। हालांकि उस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया था और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन लगातार दूसरा ऐसा मामला सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
मृतक प्रदीप तिवाड़ी के रिश्तेदार विजय ने बताय कि वह फोकल प्वाइंट इलाके में किसी फैक्ट्री में काम करता था। कल वह काम से वापस आया और गोल-गप्पे खाने का कहकर घर से गया था लेकिन देर रात तक जब वह वापिस नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी। बापू मार्केट के पास देर रात प्रदीप का शव मिला है। वीडियो में नजर आ रहे युवक संदिग्ध है। वह लोग प्रदीप को कैसे जानते थे इस बारे भी अभी पता नहीं है। उधर, थाना डाबा की पुलिस मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा।