फिरोजपुरः पंजाब में लगातार गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अब जिले में कांग्रेस पार्षद पर बाइक सवारों द्वारा एक के बाद करीब 6 राउंड फायरिंग की गई। मोटरसाइकिल पर सवार होकर नकाबपॉशों ने दुकान के बाहर खड़े पार्षद पर कई गोलियां चलाईं। गनीमत यह रही कि घटना में पार्षद बाल-बाल बच गया। इस घटना को लेकर पुलिस और कांग्रेस पार्षदों के बीच तू-तू मैं-मैं और गाली-गलौच तक हो गई।
इस घटना से पहले डबल मर्डर का मामला सामने आया था। जहां हमालवारों ने सरेआम 2 युवकों का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। वहीं देर रात गोलियां चलने को लेकर फिर से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इस दौरान 3 नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने पार्षद पर कई गोलियां चला दी। पार्षद ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
गोलाबारी की सूचना मिलने पर अन्य कांग्रेस पार्षद और नेता एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पार्षद के अध्यक्ष रिंकू ग्रोवर के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बात यहीं नहीं रुकी, पुलिस और नगर कौंसिल अध्यक्ष के बीच गाली-गलौच तक हो गई। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अगर शहर में पार्षद सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। कांग्रेस पार्षदों ने थाने में भी जमकर हंगामा किया। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आकर स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया।
वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सूचना मिली है कि 3 नकाबपोश हमलावर आए थे जिन्होंने पार्षद पर गोलियां चलाईं है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में नाकेबंदी बढ़ा दी गई है ताकि हमलावर बाहर न निकल सकें। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।