नाभाः बोड़ा गेट चौक के पास सीवरेज पाइपों से भरे ट्रॉले और मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक मोरिया (35) पटियाला का रहने वाला था और नाभा के फोकल पॉइंट में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह सुबह काम के लिए फैक्ट्री जा रहा था कि अचानक बोड़ा गेट चौक के पास पाइपों से लदे ट्रॉले ने टक्कर मार दी।
जिसके बाद बाइक चालक ट्राले के टायर के नीचे आ गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और एंबुलैंस की मदद से व्यक्ति के शव को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बड़े ट्रॉले शहर के अंदर नहीं आने चाहिए। अक्सर इन ट्रालों की वजह से कई हादसे हो रहै है कइयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है