लुधियानाः जिले के शिंगार सिनेमा रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने 2 दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। मृतक की पहचान साहिल शर्मा निवासी मोहल्ला फतेह गंज के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन कमल शर्मा ने बताया कि मृतक सीएमसी चौक के पास रहता है। वह फैक्टरी में मार्किट का काम करता था और अभी कुंवारा था। कमल ने बताया कि फैक्टरी से छुट्टी होने के बाद वह दोस्तों को मिलने जा रहा था और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थाना 3 की पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। ट्रक चालक को काबू कर लिया गया है। परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।