लुधियानाः समराला चौक फ्लाईओवर पर देर रात सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक युवक की दोनों टांगे टूट गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया है। जानकारी अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिसके बाद युवक सड़क पर जा गिरा और ट्रक के टायर उसकी दोनों टांगों के ऊपर से निकल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच हुआ। युवक बाइक से फ्लाईओवर से नीचे की ओर उतर रहा था तभी पीछे से आए ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक को रोकने और उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन आरोपी चालक भाग गया। लोगों ने तुरंत घायल युवक को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कनपुरिया ढाबे के पास फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ट्रक चालक की पहचान के लिए फ्लाईओवर और ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।