मोगाः जिले के अकालसर रेलवे फाटक पर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बाइक सवारों को मौत छूकर निकल गई। दरअसल, बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालकर निकल रहे युवकों की गाड़ी की ट्रेन से टक्कर हो गई। दरअसल, बाइक सवार बंद फाटक के नीचे से घुसकर ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई।
बाइक सवार युवकों को कुछ समझ आता तब तक ट्रेन उनके नजदीक पहुंच गई और तेज रफ्तार ट्रेन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी और बाइक के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि दोनों युवकों की जान बच गई। वहीं घटना के बाद घबराकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। गेटमैन ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया मोटरसाइकिल को गलत ढंग से रेलवे लाइन क्रॉस करवाया जा रहा था।
इतने में ट्रेन आ गई और मोटरसाइकिल टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उस पर सवार दोनों युवक मौका पाकर फरार हो गए। आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। अब आरपीएफ पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर फरार हुए दोनों युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।