लुधियाना। शहर भर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। रात्रि में पुलिस गश्ती के बावजूद चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। लोगों को कहना है कि चोर बेखौफ होकर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, गैसपुरा इलाके में धूप में लेटी महिला से चोरों ने मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गये।
पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। बताय़ा जा रहा है कि शाम करीब 4 बजे गैसपुरा इलाके में अपने घर के बाहर धूप में लेटी एक महिला, जिसका नाम रीटा रानी है। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने कई चक्कर लगाए, जिसके बाद पास में रखा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।