लुधियानाः शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। सुबह गुरुद्वारा साहिब जा रहे बुजुर्ग श्रद्धालु मनजीत सिंह खालसा को मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने शिंघार रोड पर शगुन पैलेस के पास घेरकर लूट लिया। लुटेरों ने उन्हें धमकाकर नकदी और अन्य सामान छीन लिया। वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है।
मनजीत सिंह खालसा, जो भाई दया सिंह सोसाइटी के सदस्य हैं, रोजाना की तरह सुबह नाम सिमरन करते हुए गुरुद्वारा साहिब जा रहे थे। तभी पीछे से आई बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और धमकाकर लूटपाट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाते थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दे दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मनजीत सिंह खालसा अपनी एक्टिवा से जा रहे हैं। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन नौजवान आते हैं और आवाज देकर उन्हें रोकते हैं। मनजीत सिंह खालसा ने एक्टिवा खड़ी की और उनसे बात करने लगे। लुटेरों में से एक मोटर साइकिल से उतरा और मनजीत सिंह खालसा की एक्टिवा के पास पहुंचा। बाकी दो लुटेरों ने बाइक किनारे खड़ी की और वो भी उनके पास आ गए। लुटेरे उन्हें धमकाते हुए अपने सारे पैसे देने को कहते हैं। एक लुटेरा तो खुद उनकी जेब चेक करने लगता है। जब तीनों ने मिलकर पीड़ित की तलाशी लेने लगे तो उन्होंने खुद ही अपने जेब से नकदी निकालकर लुटेरों को सौंप दी। उसके बाद भी लुटेरा उनकी तलाशी लेता रहा।