कपूरथलाः जिले में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ लुटेरे सरेआम वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। रोजाना हो रही इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं ताजा मामला सब डिवीजन कस्बा भुलत्थ से सामने आया है। जहां गांव कमराए के 14 वर्षीय बच्चे की बेहरमी से मारपीट करके बाइक सवार उससे फोन छीनकर फरार हो गए।
इस घटना में बच्चे की आंख पर गहरी चोटे आई है। मामले की जानकारी देते हुए 14 वर्षीय अमृत पाल पुत्र धर्मपाल ने बताया कि 3 मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरे उससे मारपीट करके उसका फोन लेकर भाग गए। वहीं अमृत पाल की मां जसवंत कौर ने बताया कि बेटा घर से पिज़्ज़ा लेने के लिए कमराए में स्थित दुकान पर गया था।
इस दौरान रास्ते में 3 अनजान लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बेटे की मारपीट कर उसके पास से मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।