लुधियानाः जगराओं में देर रात कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुल पर देर रात हुए इस हादसे में बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रेलवे पुल पर उस समय हुई जब आल्टो कार रानी झांसी चौक से तहसील रोड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान तहसील रोड से शहर की तरफ एक बाइक आ रही थी। पुल से रानी झांसी चौक की तरफ उतरते समय कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार अचानक रॉन्ग साइड में आ गई और सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद रेलवे पुल के दोनों तरफ यातायात जाम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को सूचित किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रायकोट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में एक महिला भी शामिल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।