संगरूर: आम जनता को अब एक महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, सरकारी ब्लड बैंक ने प्राइवेट अस्पतालों को दाखिल मरीजों को लेकर झटका दिया है। ऐसे में यदि आपका कोई मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और उसे खून चढ़ाना है, तो अब आपको अपनी जेब से अधिक भुगतान करना पड़ेगा। क्योंकि सरकार के आदेशों के बाद सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक से मिलने वाले खून की दरें निजी अस्पतालों के लिए बढ़ा दी गई हैं।
अब 300 रुपये वाली पीआरबीसी यूनिट 1300 रुपये में मिलेगी, यानी सीधे एक हजार रुपये ज्यादा देना होंगे। खूनदान कैंप में लोग मुफ्त में खूनदान करते हैं ताकि किसी जरूरतमंद मरीज की खून की आवश्यकता पूरी हो सके, लेकिन अब इस खून पर भी मोटी रकम वसूली जा रही है।
ऐसे में अब सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल के मरीजों को महंगा खून देना पड़ेगा। सहायक सिविल सर्जन-ज़िला नोडल अधिकारी डा. संजे माथुर ने बढ़ी दरों की पुष्टि करते हुए कहा कि ये दरें सरकार द्वारा ही तय की गई हैं। इसी के अनुसार फीस वसूल की जा रही है। सिविल अस्पताल संगरूर या होमी भवां कैंसर अस्पताल के मरीजों के लिए यह सुविधा मुफ्त है।