लुधियानाः पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार पार्टी के नेताओं द्वारा इस्तीफे दिए जा रहेहै। वहीं आज एक बार फिर से अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। जहां सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया के करीबी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, पार्टी के नेता राजिंदर सिंह जीत ने प्राथमिक सदस्यता समेत पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर पार्टी को अलविदा कह दिया है। बता दें कि जीत खन्ना के रहने वाले हैं और लंबे समय तक पार्टी से जुड़े रहे और अकाली दल से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राजिंदर जीत पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वह खन्ना के पूर्व पार्षद रह चुके हैं।