तरनतारनः पंजाब में आप पार्टी लगातार विपक्ष को झटका दे रही है। वहीं आज मनीष सिंसोदिया की अगुवाई में सीएम भगवंत मान में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता को आप पार्टी में शामिल किया। सीएम मान ने तरनतारन से 3 बार विधायक रह चुके हरमीत सिंह संधू को पार्टी में शामिल करवाया। ऐसे में अकाली दल के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें कि कुछ समय पहले आप पार्टी के मौजूदा विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके कारण यह सीट खाली हो गई। अब जल्द ही यहां उपचुनाव होने की संभावना है और हरमीत सिंह संधू की जॉइनिंग को पार्टी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
हाल ही में हरमीत सिंह संधू ने शिअद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि वह किसी पार्टी में जॉइन करेंगे। वह 2002, 2007 व 12 में विधायक रहे हैं। हालांकि 2017 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि 2022 में भी उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी। वह दूसरे नंबर पर रहे थे।