मोहालीः आप पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा हैकि विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति से दूरी बना ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनका दिल भारी है, लेकिन उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है।
अनमोल गगन ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है और अनुरोध किया है कि इसे स्वीकार किया जाए। उन्होंने पार्टी को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। अनमोल गगन मोहाली से विधायक चुनी गई थीं और एक समय पर्यटन व संस्कृति मंत्री भी रहीं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो राजनीतिक गतिविधियों से दूर थीं।