मोगाः अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होने के बाद मोगा पुलिस भी अवैध शराब पकड़ने को लेकर सतर्क हो गई है। इसे के चलते कार्रवाई करते हुए मोगा जिले के थाना फतेहगढ़ पंजतूर पुलिस ने गांव संघेड़ा के सतलुज दरिया से 1200 लीटर लाहण बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
इस मामले में मोगा एसपीडी बालकृषण सिंगला ने कहा कि मोगा फतेहगढ़ पंजतूर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहगढ़ पंजतूर के एसएचओ सुनीता रानी की अगुवाई में गांव संघेड़ा के सतलुज दरिया से छापा मारी करके 1200 लीटर लाहण बरामद की है। पुलिस के पास सूचना थी कुछ लोग सतलुज दरिया किनारे अवैध शराब बनाने का काम करते थे। पुलिस ने इस मामले में सुखविंदर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र प्यारा सिंह, निवासी संघोड़ा गुरदेव सिंह पुत्र प्यारा सिंह, निवासी संघोड़ा ,गुलाब सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, निवासी बोगेवाला ,बलविंदर सिंह पुत्र चमन सिंह,बलकार सिंह पुत्र जोरा सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र रेशम सिंह,राजविंदर कौर उर्फ रज्जो पत्नी सुखविंदर सिंह पर एक्साइज एक्ट के तहत थाना फतेहगढ़ पंचतूर में मामला दर्ज करके सुखविंदर सिंह उर्फ बिल्लू, गुरदेव सिंह और गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुलाब सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,बलविंदर सिंह पर पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आज तीनों आरोपी को मोगा अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा ताकि इस मामले में और भी खुलासे हो सके।