कपूरथलाः श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुखबीर बादल को तनखैया घोषित करने के फैसले का बीबी जागीर कौर ने स्वागत किया। वहीं बीबी जागीर कौर ने मीडिया से बात करते हुए बलबीर सिंह भूंदड़ को शिरोमणि अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध जताया है। बीबी ने कहा कि बलबीर सिंह भूंदड़ की उम्र भी काफी हो चुकी है और वह भी गुनाहगार है।
उन्होंने कहा कि अगर सुखबीर बादल ने इस्तीफा दिया होता तो वह पार्टी उन्हें कारजकारी प्रधान लगा सकते थे। उन्होंने कहा कि भूदड़ भी सुखबीर बादल के साथ दोषी है, क्योंकि वह उनके साथ मिलकर मीटिंग करवाते रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी में कई अन्य उपाध्यक्ष भी थे जो फैसले ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करेंगे और हमेशा शिरोमणि अकाली दल के साथ काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब पार्टी की मजबूती और सिंद्धातों की बात नहीं मानी गई तो वह पार्टी से अलग हुए है।
लेकिन वह पार्टी को मजबूत करने के लिए उनके हित में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब ऐसे में उन्हें चाहे कोई बागी कहे या कुछ भी कहे उन्हें कोई परवाह नहीं है। लेकिन वह पार्टी के हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। वहीं 92 लाख के खर्च को लेकर बीबी जागीर कौर ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि प्रधान ने अकाल तख्त से ऐसी कई बाते छुपा कर रखी। बीबी जागीर कौर ने कहा कि सुखबीर बादल प्रधान पद पर नहीं रह सकते।