जालंधर, ENS: पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने हाल ही में पंजाब से पूर्व कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह बराड़ को धमकी देने का मामला सामने आया था। वहीं कांग्रेस नेता को धमकी मिलने के दावे पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का ऑडियो सामने आई है। ऑडियो में भट्टी ने दावा किया कि उसने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है। मैंने उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुना है। न मैंने और न ही मेरे किसी आदमी ने कमलजीत बराड़ नाम के व्यक्ति को धमकाया है। वह अपने इंटरव्यू में उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। अब मुझे नहीं पता कि ये आदमी कौन है और क्यों ऐसा कह रहा है।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस विधायक दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से आई है। बराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर को उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई। सामने से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि वह शहजाद भट्टी है और पाकिस्तान से बोल रहा है। उसकी राजनीतिक गतिविधियां धमकी देने वाले के भारतीय राजनीतिक दोस्तों के हित में नहीं हैं, इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर दे। ऐसा न किया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। यह कॉल दोपहर 2 बजे आईं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत शिकायत दे दी थी।
इस मामले में भट्टी ने कहा कि या तो उक्त आदमी सिक्योरिटी लेना चाहता है या फिर मेरे नाम पर फेम लेना चाहता है। अपने इंटरव्यू में ये मुझे लेकर जो शब्दावली यूज कर रहा है, उस पर लगाम लगाए। पहली बात कि मैं धमकी नहीं देता। अगर मेरा इसके साथ कोई मसला होता तो मैं पहले गले में पट्टा डाल लेता और फिर काल लगाता। न तो मेरे पास इतना समय है कि मैं किसी को कॉल करूं और न ही मेरी इस नाम के किसी आदमी के साथ कोई दुश्मनी है। मैंने इसका इंटरव्यू भी सुना है, उसके बाद ही ऑडियो जारी कर रहा हूं।
शहजाद भट्टी ने ऑडियो में कहा- मैं जब भी धमकी देता हूं तो गले में पट्टा डालने के बाद देता हूं। मैंने अपने लोगों से भी पता कर लिया है, किसी ने भी कमलजीत नाम के आदमी को धमकी भरी कॉल नहीं की है। मेरे पास वैसे भी इतना वक्त नहीं है कि मैं किसी को धमकाऊं। ये जिस कॉल की बात कर रहा है वो कॉल फेक है। इसने ये कॉल अपने ही किसी आदमी से लगवा ली है। भट्टी ने कहा- पहली बात तो ये हैं कि मैं इस बंदे को जानता ही नहीं हूं। मैंने खुद एक इंटरव्यू में इसकी शक्ल देखी। इंटरव्यू में बेफिजूल बातें की जा रही हैं।
कोई अनपढ़ आदमी ही ऐसी बातें कर सकता है। मैंने इसके अलावा भी इसकी 2-3 वीडियो देखी हैं। इसमें मेरे खिलाफ बोल रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि ये आदमी अपनी बेफिजूल की बातों को बंद कर दे। ये मेरा नाम लेने में लगा है तो लगा रहने दो। हम इस तरह की बेकार बातों में नहीं आते। भट्टी ने कहा- पता नहीं ये आदमी कौन है। पहली बार ही इसका नाम सुना है। बस मैं यही चाहता हूं कि मेरे नाम को सिक्योरिटी लेने के लिए इस्तेमाल न किया जाए। मेरा किसी के साथ कोई मसला नहीं है। अगर ये फिर नहीं मानता तो इसे लगा रहने दो। मैं अपने लोगों से कहना चाहता हूं कि इसकी तरफ ध्यान न दें। बाकी खुश रहो सब।
