फरीदकोटः SPD संदीप सिंह वडेरा की नियुक्त पर बहबलकलां इंसाफ मोर्चे के नेता सुखराज सिंह नियामीवाला ने कई सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि बहबलकलां गोलीकांड में कथित तौर पर शामिल अफसरों को तरक्की देकर फरीदकोट में तैनात किया जा रहा। सरकार सीधे तौर पर बेअदबी से जुड़े मामलों में दोषियों का पक्ष ले रही है।
सुखराज सिंह नियामीवाला ने फरीदकोट में विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेअदबी और गोलीकांड मामलों में अदालतों में सरकार की पैरवी पर सवाल उठाए। साथ ही हाल ही में आए माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए।