मुक्तसर साहिबः पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इस दौरान राज्य भर में नामांकन दाखिल करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं ताजा मामला श्री मुक्तसर साहिब से सामने आया है। जहां लंबी में गांव लालबाई से सरपंच के लिए नामाकंन दाखिल करने आया एक युवक आकर्षण का केंद्र बन गया।
दरअसल, दूलहा तजिंदर सिंह उर्फ तेजी सिर बारात सहित सिर पर सेहरा बनकर पंचायती चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचा है। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह लालबई गांव से सरपंची के चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल करने आया है।
तंजिदर ने कहा कि वह नामांकन भरने के लिए आया था, लेकिन उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, दूल्हे को लाइन में काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। दूल्हे ने बताया कि आज उसकी शादी है, लेकिन वह शादी से पहले बारात लेकर नामाकंन भरने के लिए पहुंचा। तंजिदर का कहना है कि वह गांव की नुहार को बदलना चाहता है और गांव के लिए वह बेहतर काम करने के लिए पंचायती चुनाव लड़ने को लेकर आज नामांकन भरने के लिए दफ्तर पहुंचा है।