अमृतसरः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं। सरकार ने अटारी के इंडियन चेक पोस्ट को बंद कर दिया है। बीएसएफ के मुताबिक चेकपोस्ट सिर्फ उन लोगों के लिए खुला है, जिनके पास 1 मई 2025 से पहले वापस आने की परमिशन है। इस घटना को लेकर देश भर के लोगों में रोष पाया जा रहा है।
केंद्र सरकार ने 5 फैसले के बाद सुबह से जो भारतीय नागरिक वीज़ा लेकर पाकिस्तान जाना चाहते थे, उन्हें वापस भेजा जा रहा है। ऐसे में किसी को आगे नहीं जाने दिया जा रहा। केवल पाकिस्तानी नागरिकों को ही पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जा रही है। वहीं वाघा-अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर कहा जा रहा था कि आज रिट्रीट सेरेमनी भी रद्द हो सकती है।
लेकिन दोपहर के समय जब बड़ी संख्या में पर्यटक रिट्रीट सेरेमनी देखने वाघा बॉर्डर पर पहुंचे। जहां बीएसएफ ने उन्हें रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए आगे जाने की अनुमति दी। इस दौरान पर्यटकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे रिट्रीट सेरेमनी देखने आए हैं और भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने आए हैं। और जो पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर में कार्रवाई की गई है, उसकी हम निंदा करते हैं और अपने देश के बहादुर सैनिकों से कहते हैं कि वे इसका बदला ईंट का जवाब पत्थर से लें।