मोहाली: भागदौड़ से भरी इस दुनिया में लोगों के खाने की आदतें भी काफी बदल चुकी हैं। मौजूदा समय में हर कोई अपना ज्यादातर समय घर से बाहर बिता रहा है। ऐसे में फास्ट फूड और बाहर का खाना लोगों के दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। यदि आप भी स्प्रिंग रोल या मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो कृपया यह वीडियो देखें और फिर आप जीवन में कभी भी इनके पास नहीं जाएंगे।
मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली जगह का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि जिस स्थान पर मोमोज औरस्प्रिंग रोल रखे हुए है, वहां पर साफ-सफाई नहीं है, उसे जमीन पर रखा हुआ था। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि मोमोज और स्प्रिंग रोल के साथ खाने वाली चटनी पर बिना ढक्के हुए रखी हुई है। जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बना कर रखे हुए है, वहां पर ही सड़ी हुई गोभी पड़ी हुई है और जिस तेल में यह स्प्रिंग रोल बनाते है, वह भी गंदा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां पड़ा पनीर भी खराब है।
जिसे ये लोग स्प्रिंग रोल और मोमोज में डालकर बनाते है। लेकिन ये वीडियो देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि अब तक हम ये ही खाते आ रहे थे। लेकिन हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है और इन लोगों पर नजर नहीं रखता। लेकिन लोगों को भी जागना होगा और ऐसी चीजों से दूर रहना होगा, नहीं तो आप अपने आप ही बीमारियों का शिकार हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मटौर की है।