राजस्थान से मंगवाया गया था मावा, शहर में होना था सप्लाई
अमृतसरः फेस्टिवल सीजन शुरू है। ऐसे में हर तरफ नकली मिठाइयों का दौर शुरू हो चुका है। इसलिए अगर आप भी मिठाइयां खरीद रहे है तो थोड़ा सा सतर्क हो जाए और पूरी जांच के बाद ही मिठाइयां खरीदें। एक ऐसे ही मामले में सेहत विभाग ने कार्रवाई करते 10 क्विंटल नकली खोया (मावा) बरामद किया है। सेहत विभाग की यह कार्रवाई अमृतसर के सिटी सेंटर पर की गई है। सेहत विभाग का कहना है कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। जब टीम मौके पर पहुंची तो एक बस में राजस्थान से नकली खोया लेकर आया गया था। जो शहर में सप्लाई किया जाना था। मौके पर सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। खोए के सैंपल टेस्ट के लिए लेबोरेटरी में भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। सेहत विभाग पूरी तरह से सतर्क है। राजस्थान के बीकानेर से शंकर लाल व मांगी लाल बीकानेर के रहने वाला है जो इस मामले में नामजद किए गए है।
