बठिंडाः अगर आप भी फास्ट फूड में मोमोस और स्प्रिंग रोल खाते है तो यह सावधान हो जाएं। दरअसल, जिले में फास्ट फूड की दुकान से बच्चे ने मोमोस और स्प्रिंग रोल खरीद कर खाए, जिसके बाद बच्चे की सेहत बिगड़ गई। जिसके बाद बच्चा को दस्त आने लगी। वहीं घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने सेहत विभाग को दे दी है। मौके पर पहुंची सेहत विभाग की टीम द्वारा दुकान से सैंपल भरे गए।
सेहत विभाग की टीम का कहना है कि उन्हें फोन कर पीड़ित परिवार ने सूचना दी थी कि उन्होंने दुकान से मोमोस और स्प्रिंग रोल खरीदे थे, जिसे खाने से उनके बच्चे की सेहत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि शिकायकर्ता ने लिखित में भी शिकायत दी है। जिसके बाद सैंपल भर लिए गए है और लैब में यह सैंपल भेजे जाएंगे। सेहत विभाग के अधिकारी ने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएंगी।
वहीं दुकान मालिक की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें महिला हाथ जोड़कर खराब फास्टफूड परोसने को लेकर माफी मांगी जा रही है। महिला ने कहा कि उनके जीजा की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते फास्ट फूड बनाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने कहा कि वह आगे से फास्ट फूड परोसने के समय ध्यान रखेंगे कि खराब चीज ना परोसी जाए। हालांकि लोगों का कहना हैकि दुकान के खिलाफ पहले भी शिकायतें की जा चुकी है।