बोले- झूठी शान दिखाकर बना जोन इंचार्ज, कोर्ट से भगोड़ा घोषित
लुधियानाः जिला बार कौंसिल लुधियाना के वकील डेविड गिल ने आम आदमी पार्टी द्वारा मालवा जोन के इंचार्ज लगाए गए परमिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि परमिंदर संद्धू को 30 मार्च 2024 को 12वीं व लॉ की ड्रिगी का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर वकील बनने के लिए नामजद किया गया था। फर्जी सर्टिफिकेट के बल पर वह जिला बार कौंसिल का एग्जीक्यूटिव मैंबर भी बना था जिसके बाद बार कौंसिल ने आर्डर जारी किया था कि इस व्यक्ति पर कड़ा एक्शन लिया जाए जिसको सीपी ने भी अप्रूव किया था।
परमिंदर बाद में भी कई बार किसी बड़े रसूखदारों का फोन करवाकर पुलिस को गुमराह करता रहा और अपने उपर कोई कार्रवाई नहीं होने दी। हमारे द्वारा कई बार परमिंदर के खिलाफ शिकायदे दी गई और फिर इस पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी यह व्यक्ति खुलेआम घुम रहा है। कभी यह किसी मंत्री के साथ फोटो डालता है और कभी उनके साथ घूमता हुआ नजर आता है।
फर्जी वकील परमिंदर सिंह ने कोर्ट में बेल भी लगाई हुई है, लेकिन इसकी बेल कोर्ट ने मंजूर नहीं की है। परमिंदर सिंह पार्टी में झूठी प्रसिद्धि पाने और पार्टी द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए खुद को ईमानदार और निष्ठावान बता रहा है, जबकि वह एक भगोड़ा अपराधी है और डेढ़ साल से खुलेआम घूम रहा है।
आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेतृत्व को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि पार्टी की छवि को ऐसे ठगों द्वारा धूमिल होने से बचाया जा सके। ऐसे ठग अपने द्वारा की गई धोखाधड़ी को छिपाने के लिए वर्तमान सरकार का सहारा लेते हैं। इससे सरकार भी धूमिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बात को हम सीएम साहब तक लेकर जाएंगे, क्योंकि हमें विश्वास है कि हाईकमांड को इस बारे में कुछ नहीं पता होगा। हम सरकार से अपील करते हैं कि इस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए।