संगरूरः सुनाम ऊधम सिंह वाला की बार एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता करनवीर वशिष्ट की अध्यक्षता में स्थानीय कोर्ट परिसर के बार रूम में यह बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने अधिवक्ता तरलोक सिंह भंगू और उनके 2 भाइयों के विरुद्ध झूठा पुलिस मामला दर्ज किए जाने के विरोध में आज सिविल और माल अदालतों का कार्य ठप रखने का निर्णय लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न वकीलों ने लहिरा पुलिस द्वारा अधिवक्ता तरलोक सिंह भंगू और उनके भाइयों नैब सिंह व प्यारा सिंह के खिलाफ राजनीतिक दबाव में दर्ज किए गए झूठे पुलिस मामलों की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ता तरलोक सिंह भंगू और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ पराली जलाने से जुड़े मामले में बी.एन.एस.एस. की धारा 223 के तहत बिना तथ्यों और जांच-पड़ताल के मुकदमा दर्ज किया गया है, जो पूरी तरह गलत है।
उन्होंने यह भी कहा कि अधिवक्ता तरलोक सिंह भंगू के एक भाई नैब सिंह की करीब साढ़े पांच साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने झूठे पुलिस मामले को तुरंत रद्द करने और जांच अधिकारी, क्लस्टर तथा संबंधित माल अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस रिपोर्ट रद्द नहीं की गई और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य स्तर पर तेज संघर्ष छेड़ा जाएगा।