लुधियानाः विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से ओरछा नगरी में 29 नवंबर तक निकाली गई। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश-विदेश तक काफी फैली हुई है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। वहीं इस बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और इस बार यह धमकी पंजाब से मिली है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
पंजाब के खन्ना राजपुरा के रहने वाले कट्टपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। वहीं इस धमकी को लेकर हिंदुओं में भारी रोष पाया जा रहा है। इस मामले को लेकर हिंदू नेता अमित अरोड़ा सहित कई नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र दिया और कार्रवाई करने की मांग की। अमित अरोड़ा ने कहा कि संभल दंगे को लेकर बयान दिया था। अमित अरोड़ा ने कहा कि परवानाहिंदू सिख के नाखून मांस के रिश्ते को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा कि संतों को वह कैसे पंजाब में आने से रोक सकता है।
अमित अरोड़ा ने कहा कि परवाना को कहा कि पंजाब सिर्फ उसके अकेले का नहीं है, वह सभी धर्मों का है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हिंदुओं द्वारा भगवां रैली निकाली जाएंगी। वहीं लुधियाना में अमित ने सभी को भगवां रैली निकालने की अपील की है। इस दौरान हिंदू नेताओं ने परवाना के खिलाफ पर्चा दर्ज करने की मांग की है। वहीं हिंदू नेता ने कहा कि परवाना के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल में भेजा जाना चाहिए। हिंदू नेता ने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो जल्द हिंदू समाज द्वारा कड़ा संघर्ष किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि हिंदू नेताओं पर पर्चे पुलिस द्वारा दर्ज किए जाते है लेकिन ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अभी तक पर्चा क्यों दर्ज नहीं किया जा रहा।
दूसरी ओर इस धमकी के विरोध में खन्ना में भी शिवसेना पंजाब के प्रधान अवतार मौर्य, पंजाब यूथ प्रधान अजय गुप्ता व जिला प्रवासी सेल प्रधान सोहनलाल एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल से मिले और परवाना के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने व पंजाब का माहौल खराब करने के मामले में शिकायत दी। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसैनिक सड़कों पर उतरेंगे।
गौर हो कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। हालांकि उनका बयान विवादित नहीं था। क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के लिए नहीं दिया है। उन्होंने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। संभल में हरि का हर मंदिर है।
बता दें कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री अंतिम बार बीते वर्ष 2023 अक्तूबर में श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। उस समय बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री 21 से 23 अक्तूबर 2023 तक पठानकोट में समागम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।