होशियारपुरः खालिस्तान समर्थक “सिख फॉर जस्टिस” (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा लगातार पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशें की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से पन्नू द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाल ही में पन्नू द्वारा फिल्लौर में बाबा साहिब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। जिसके बाद अब पन्नू ने नई वीडियो जारी की है।
जिसमें उसने दावा किया है कि अब उसके द्वारा होशियारपुर जिले के नूरपुर जट्टां गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। गौर हो कि पिछले 8 दिन में बाबा साहेब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की यह दूसरी घटना है। पन्नू ने वीडियो फुटेज जारी किया है। जिसमें दावा किया गया है कि नूरपुर जट्टां गांव में अंबेडकर की मूर्ति के हाथ क्षतिग्रस्त किए गए हैं। इस घटना को कटर से अंजाम दिया गया। मूर्ति के पास खालिस्तान का झंडा और “सिख हिंदू नहीं हैं” और “ट्रंप जिंदाबाद” जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए।
पन्नू का विवादित बयान भी जारी किया है। जिसमें उसने दावा करते हुए कहा- “अंबेडकर का संविधान ही वह ढांचा है, जिसके तहत जून से सितंबर 1984 के बीच जनरल जमवाल के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन वुडरोज’ चला। इसी के अंतर्गत 15 हजार से अधिक सिखों को उठाया गया और 90 दिनों में बिना मुकदमा मारे गए।” आतंकी पन्नू के उकसाऊ कृत्य न सिर्फ सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंचाया है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती है। अम्बेडकर की प्रतिमा पर हमला दलित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।