लुधियानाः गांव काउंके कलां से इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन करने वाले एक बाबा पर किशोर को प्रसाद देने के बहाने कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकते करने और वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जगराओं पुलिस ने यह मामला किशोर की शिकायत पर किया है। आरोपी की पहचान जसबीर सिंह जस्सी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त आरोपी बाबा जसबीर सिंह जस्सी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया है लेकिन अभी पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टी नहीं की है।
बताया जा रहा हैकि आरोपी जस्सी के खिलाफ थाना सिटी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि मेरा जन्म 2011 में हुआ है। मैं छठी कक्षा तक पढ़ा हूं। 3 साल पहले जस्सी बाबा गांव काउंके कलां मुझे कमरे में प्रसाद देने के बहाने ले गया। वहां उसने मेरे कपड़े उतार कर गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि जस्सी मेरे गुप्तांगो से छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद उक्त आरोपी ने उसकी वीडियो भी बनाई और उसने धमकी दी की यदि उसने किसी को इस घटना के बारे बताया तो वह उसकी वीडियो वायरल कर देगा।
किशोर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसी डर के कारण उसने किसी को ये बात नहीं बताई थी। लेकिन कुछ दिन बाद आज उसने अपनी मां को सारी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर सिख नेता अमृतपाल मेहरो बोले-बाबा जस्सी की दो वीडियो सामने आई है। वीडियो में जस्सी बाबा ने बच्चे के साथ शारीरिक संबंध बनाए है। शारीरिक संबंध भी इस तरह से बनाए जो कि किसी को दिखा भी नहीं सकते। जब अपने स्तर पर जांच की और पता चला कि बाबा ने किसी एक बच्चे के साथ ऐसा नहीं किया बल्कि 3 से 4 बच्चों के साथ कुकर्म हुआ है।
दो बच्चे तो अभी लापता है। समस्त सिखों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि बाबाओं पर विश्वास नहीं करना चाहिए। अमृतपाल सिंह ने एसएसपी जगराओं और गुरुद्वारा नानकसर ठाठ संबंधित थाना इंचार्ज से मांग की है कि जस्सी को जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए। जस्सी पर पास्को एक्ट लगाया जाए। डेरे में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक करवाया जाए। जिस परिवार का बच्चा है यदि उन पर दबाव डाल कर बयान वापस भी दिलवाए जाते है तो भी ये बयान खालसा पंथ की सूची में दर्ज हो गए है।
अमृतपाल मेहरो ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही जस्सी बाबा की गुरुद्वारा नानकसर में कीर्तन करते की वीडियो भी है। गुरुद्वारा साहिब नानकसर ठाठ के कमरे में ही एक बच्चे के साथ इस तरह से गंदी हरकत होना कंलकित करता है। गुरुद्वारा के प्रबंधक जस्सी को बचा नहीं सकते। अमृतपाल ने कहा कि कमरे में बाबा ने जो गंदे काम किए है उसकी वीडियो तक सामने आ चुकी है। बाबा लक्खा और बाबा घाला को इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। अमृतपाल ने कहा कि यदि कार्रवाई ढीली होती है तो सिख संगत के साथ मिलकर बड़ा एक्शन लिया जाएगा।