अमृतसर: गुरु नगरी की अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था के कारण रोज़ाना सड़क हादसे हो रहे है। वहीं ताजा मामला खालसा कॉलेज के गेट नंबर 5 के नज़दीक सर्विस मार्ग पर हुआ। जहां इनोवा गाड़ी की चपेट में आने से एक्टिवा सवार गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की बी-टेक छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान मनरीत कौर पुत्री मनिंदर सिंह निवासी गुरु नानकवाड़ा नजदीक डेली नीड्स खालसा कॉलेज के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरीत कौर अपनी परीक्षा के लिए जैसे ही एक्टिवा पर सवार होकर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुई, तभी खालसा कॉलेज के गेट नंबर 5 के निकट सर्विस लाइन पर एक तेज़ रफ्तार इनोवा ने उसकी एक्टिवा में टक्कर मार दी। इस घटना में एक्टिवा सवार मनरीत कौर का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ी। घटना के दौरान मनरीत की इनोवा गाड़ी के टायर के नीचे आने से मौत हो गई।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं इनोवा चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना कैंटोनमेंट के जांच अधिकारी थाना प्रभारी रजिंदर कुमार के अनुसार आरोपी इनोवा चालक की तलाश जारी है। मृतक मनरीत कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनाक्रम का जायजा लेते हुए सैम्पल जब्त कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक बच्ची के परिवार के बयान दर्ज कर लिए है और बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।