अमृतसर: जिले में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान बाबा दीप सिंह कॉलोनी में रहने वाले सत्यम कुमार (18-19) के रूप में हुई है। घटना के बारे में सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। यह घटना फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित बाबा दीप सिंह कॉलोनी की है।
परिवार का आरोप: मालिक ने झूठा आरोप लगाया
सत्यम के चाचा, सूरज कुमार ने बताया कि सतीम के मालिक ने उस पर पैसे और गहने चोरी करने का झूठा आरोप लगाया था। इसके चलते वह बहुत डिप्रेशन में चला गया। परिवार का कहना है कि इसी दबाव के कारण सत्यम ने यह कदम उठाया। सूरज कुमार ने बताया कि सतीम पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम काम भी करता था और अपने पिता की मदद करता था, जो ठेकेदारी का काम करते हैं।
पुलिस में शिकायत के बाद डरा था सत्यम
बताया गया कि जिस जगह सत्यम काम करता था, वहां उसके मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद युवक को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उस पर मानसिक दबाव डाला गया। परिवार के अनुसार, यह दबाव इतना बढ़ गया कि सत्यम डर और तनाव में रहने लगा।
सूरज कुमार ने बताया कि सत्यम ने आत्महत्या से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा और किसी का नाम नहीं लिखा। वह बहुत डरा हुआ था और अपनी परेशानियों के बारे में किसी से खुलकर बात नहीं कर पाया।
परिवार के लोगों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
परिवार और इलाके के लोगों ने पुलिस से निष्पक्ष और सही तरीके से जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से मजदूर वर्ग में डर फैलता है और भविष्य में कोई और युवक ऐसा कदम न उठाए।
पुलिस का आया बयान
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाएगा कि किसने शिकायत दर्ज कराई और उसके पीछे की सच्चाई क्या थी। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।