अबोहरः पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आज कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर फाजिल्का के महाराजा अग्रसेन चौक के पास सड़क हादसा हो गया। जहां स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो अचानक पलट गया। इस घटना में ऑटो में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में 2 बच्चों को चोटें आई हैं। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर लोग तुरंत बाहर आए और बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला। लोगों के अनुसार ऑटो में निजी स्कूल के 8 से 9 बच्चे सवार थे। वहीं ड्राइवर का कहना है कि अचानक ऑटो के सामने साइकिल सवार लड़की आ गई और उसे बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गया।
घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि ड्राइवर और अन्य बच्चों को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चों के माता-पिता मौके पर पहुंचे और बच्चों को साथ लेकर रवाना हो गए।