पटियालाः जिले के बारादरी गार्डन में एक बड़ा पेड़ अचानक गिरने से नीचे से गुजर रहा ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बारादरी गार्डन के पास गुजरती सड़क पर अचानक पेड़ गिर गया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले कई लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन ई-रिक्शा चालक इसकी चपेट में आ गया और वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल व्यक्ति की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है। राज कुमार ने बताया कि वह ई-रिक्शा लेकर गुजर रहा था, इस दौरान अचानक पेड़ गिर गया। घटना के दौरान गनीमत यह रही उसके ई-रिक्शा में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आई है।
व्यक्ति के सिर पर 6 टांके लगे है। राज कुमार ने बताया कि घटना के बाद वह बेहोश हो गया था और उसे घटना स्थल पर मौजूद लोग ही उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। इस घटना में व्यक्ति की ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजे देने की अपील की है।