बठिंडा: कैंट थाना के पास एक ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई है। इस टक्कर में ऑटो सवार दो लोग घायल हो गए हैं। मौके पर सहारा टीम के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर घायल लोगों को बठिंडा के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।
घटना की जानकारी देते हुए एनजीओ के कार्यकर्ता ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि बठिंडा कैंट थाने के पास ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई। मौके पर उन्होंने पहुंचकर देखा कि ऑटो में सवार दोनों लोग पूरी तरह से घायल हो गए थे।
घायल युवकों में ऑटो चालक की पहचान 30 साल के चिराग निवासी प्रताप नगर के तौर पर हुई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान अजय 42 साल के निवासी बसंत बिहार के तौर पर हुई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। इस घटना की सूचना थाना कैंट की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।