लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में आज सुबह भामीयां रोड स्थित जी.के. एस्टेट में एक AUDI कार का कहर देखने को मिला जिसने करीब 3 से 4 लोगों को कुचल दिया। वहीं एक कुलचे-चने वाली रेहड़ी को भी कार ने टक्कर मारी जिससे रेहड़ी का सामान सड़क पर बुरी तरह बिखर गया और रेहड़ी चालक की मौत हो गई। घटना में अन्य लोगों को भी काफी चोटे आई हैं। मौके पर इलाके के लोगों ने कार ड्राइवर को घेर लिया। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि ऑडी कार का ड्राइवर नशे की हालत में था। कार का नंबर चंडीगढ़ का बताया जा रहा है।
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से स्टेयरिंग अचानक घूम गया जिससे कई लोग गाड़ी की चपेट में आ गए। घटना में कुलचे-चने वाली रेहड़ी को काफी नुक्सान हुआ है और रेहड़ी चालक की अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई है जिसकी पहचान प्रेम शाह निवासी भामीयां कॉलोनी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने इसके बाद कार चला रहे युवक को घेर लिया। वह नशे की हालत में था। वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लोगों ने बताया कि घटना के करीब 1 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही AUDI कार के ड्राइवर को एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में बैठाकर फरार हो गया।
एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार AUDI कार ड्राइवर ने कई लोगों को कुचला है। पता चला है कि गाड़ी चंडीगढ़ की है। लोगों ने बताया कि कि एक रेहड़ी चालक और एक बुलेट बाइक सवार को कार से टक्कर लगी है। हादसे में किसी की मौत हुई या नहीं इस बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी लेगें। कार का ड्राइवर फरार है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।