पठानकोट: देश के बड़े शहरों में बच्चों के अपहरण के मामले जहां आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, वहीं अब ऐसे गिरोह गाँवों तक पहुंचते दिख रहे हैं। ताज़ा मामला ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र के आदम वडमान गांव से सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने दो बच्चों का अपहरण करने की कोशिश की। हालांकि, बच्चों की सूझबूझ से यह कोशिश नाकाम हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे, तभी एक संदिग्ध गाड़ी उनके पास आकर रुकी और उसमें बैठे लोगों ने उन्हें जबरन अगवा करने का प्रयास किया। इस दौरान एक बच्चे ने अपहरणकर्ता का हाथ काटकर खुद को छुड़ाया, जबकि दूसरे बच्चे ने साथी को खींचकर भागने की कोशिश की। इस अफरा-तफरी में एक बच्चे के सिर पर चोट लग गई। घटना की सूचना गांववासियों को मिलने पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
वहीं, इस घटना को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया, लेकिन बताया कि जांच की जा रही है और यदि कोई ठोस सबूत या शिकायत सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
