अमृतसरः शहर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया, जहां, एक पिता को अपने ही बच्चों से मिलना महंगा पड़ गया। जब व्यक्ति अपने बच्चों से मिलने ससुराल गया तो उसके ससुरालियों ने उसको जलाने की कोशिश की जिसके चलते पीड़ित कश्मीर पाल बुरी तरह झुलस गया।
जानकारी देते अमृतसर के गुरु नानक पुरा इलाके के रहने वाले पीड़ित कश्मीर पाल ने बताया कि वह अपने बच्चों से मिलने डैमगंज स्थित अपने ससुराल गया था। उनकी पत्नी और उसके रिश्ते पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहे हैं, जिसके चलते उसकी पत्नी करीब 6-7 सालों से मेरे दोनों बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है। वह कई बार समझौता करके उन्हें घर ले जा चुका है, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि वे मेरे साथ नहीं रहना चाहती। कुछ समय पहले ही मेरा दुबई का वीजा आया है जिसके चलते मैं अपने बच्चों से मिलने चला गया।
इस दौरान पता नहीं ससुराल वालों के मन में क्या कि उन्होंने मुझ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बाद में आरोपियों ने पीड़ित के भाई को फोन कर बताया कि कश्मीर पाल को यहां से ले जाओ। पीड़ित ने भाई ने बताया कि कुछ समय बाद हमने कश्मीर पाल को दृष्टि अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि कश्मीर पाल की पत्नी हमेशा लड़ाई-झगड़ा करती है और इससे पहले कई बार वह लड़ाई-झगड़ा करने के बाद अपने मायके परिवार के साथ रहती थी। कश्मीर पाल की पत्नी का विजय कुमार नाम के व्यक्ति के साथ संबंध है, जिसके कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। अब उसने मेरे भाई को मारने की कोशिश की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा कि कश्मीर पाल ने खुद अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली ताकि उसका परिवार डर जाए और उसके साथ वापिस लौट जाए। घर जाते हुए उन्होंने बताया कि कश्मीर पाल की पत्नी ने एक दिन पहले ही उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें बताया था कि मामले की जांच जारी है और जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कश्मीर पाल की पत्नी और उसके परिवार ने बयान नहीं दिया। जब सीसीटीवी कैमरों के बारे में बात करनी चाही तो भी उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।