तरनतारनः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाओं में एक बार फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं ताजा मामला तरनतारन के पट्टी से सामने आया है। जहां सरपंची की रजिंश को लेकर गांव चीमा के कुछ लोगों ने पंजाब वाटर रिसोर्सेज के चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा के घर में घुसकर चेयरमैन पर गोलियां चला दीं। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि इसके बाद हमलावारों ने चेयरमैन के चाचे के लड़के व मौजूदा सरपंच जगरूप सिंह को रास्ते में घेरकर उस पर गोलियां चला दी। जिस दौरान सरपंच जगरूप सिंह घायल हो गया, जिसका इलाज सरकारी अस्पताल पट्टी में चल रहा है। पुलिस ने चीमा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।