लुधियानाः पंजाब में लगातार गोलियां चलने की घटना सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला खन्ना से सामने आया है, जहां आज सुबह साढ़े 3 बजे खन्ना के खतीकां मोहल्ले में देव कलेक्शन नामक व्यावसायिक फर्म के आसू नामक व्यक्ति के घर पर 4 अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की और घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। फायरिंग के कारण घर के अंदर खड़ी कार का शीशा भी टूट गया।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार और आसपास के लोगों से सुनने पर पता चला है कि हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और फायरिंग के बाद फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. विनोद कुमार, एस.एच.ओ. हरदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। घर वालों से पूछताछ जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर रही है।