बटाला। शहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, बटाला के डेरा रोड पर चली गोलियां चलीं है। जिसमें जसजीत उर्फ डिम्पी नामक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार जसजीत जब अपनी गाड़ी से बाहर निकला तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने जसजीत पर गोलियां चला दीं। मृतक बटाला के मान नगर का रहने वाला है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम से मामले संबंधी पूछे जाने पर कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल मौके से जानकारी मिली है कि डिम्पी नामक युवक पर दो बाइक सवार हमलावारों ने गोलियां चला दी। जिसके बाद युवक की मौत हो गई। हमलावारों को पकड़ने के लिये आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है।