लुधियानाः महानगर में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं देर रात एक बार फिर से गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते प्रॉपर्टी कारोबारी को रास्ते मे घेरकर उस पर हमलावारों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान हमलावारों द्वारा गोलियां चलाई गई, गोली लगने से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
दरअसल, देर रात गुरुद्वारा फेरूमन के बाहर KIA कार में सवार आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने एक प्रॉपर्टी कारोबारी व उसके साथियों पर हमला कर दिया। हमले में घायल जनता नगर निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गया था। जहां उसे रास्ते में पीछे से आ रही एक KIA कार में सवार युवक ने ओवरटेक करते हुए उसकी कार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जैसे ही उसने अपनी कार को रोका तो उक्त हमलावरों ने उसे कार से नीचे उतार उसपर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। हमले में जसविंदर के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे उसके दोस्त उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लेकर पुहंचे, जहां से परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। मामले की सूचना थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।