नवांशहरः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाओं का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं ताजा मामला बंगा के पास गांव हपोवाल से सामने आया है। जहां गांव के सरपंच गुरिंदर पहलवान पर अनजान व्यक्तियों की ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गई। घायल हालत में सरपंच को ढाहा कलेरां अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी हरजीत सिंह मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।