तरनतारनः जिले के फतियाबाद बाजार में 2 व्यक्तियों द्वारा दुकानों पर गोलियां चलाई गई। दरअसल, देर रात शरारती अनंसरों द्वारा बंद दुकानों पर फायरिंग की गई। इस घटना को लेकर दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि देर रात 2 व्यक्तियों ने करियाने की दुकान और टीवी की दुकान पर गोलियां चलाई। इस दौरान शरारती अनंसरों द्वारा शटर तोड़े गए। वहीं घटना को लेकर दुकानदारों द्वारा आज बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन किया गया।
दूसरी ओर मंदीप सिंह ने कहा कि देर रात दुकानों पर व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाई गई। जिसके बाद उनके दरवाजे पर भी फायरिंग की गई। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके बाद यूनियन ने आज बाजार बंद की कॉल दी गई। उन्होंने बताया कि हमलावारों द्वारा 6 राउंड फायर किए गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दोनों हमलवारों के चेहरे ढके हुए है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रही यूनियन से बात की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार 2 युवकों द्वारा देर रात दुकानों पर फायरिंग की गई है। इस दौरान उन्होंने यूनियन को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए धरने को खत्म करवाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावारों द्वारा दोनों दुकानों पर 3-3 राउंड फायर किए गए। इस घटना को लेकर दोनों दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई फिरौती की कोई कॉल नहीं आई। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।