मोहालीः जीरकपुर के पभात रोड पर स्थित जरनैल एनक्लेव-3 में हमलावरों द्वारा एक घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी देते पीड़ित ने बताया कि पिछले करीब 3 वर्षों से उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक लगातार परेशान कर रहा है। उक्त युवक उसकी बेटी के साथ स्कूल में पढ़ता था। जब उसकी हरकतें बढ़ने लगीं, तो मजबूरन पीड़ित ने अपनी बेटी को स्कूल से भी हटा लिया। इसके बावजूद आरोपी युवक ने लड़की को फोन कर परेशान करना जारी रखा और पीड़ित के बेटे को भी जान से मारने की धमकी देता था।

वहीं पीड़ित के अनुसार जब वह अपनी ड्यूटी पर था और उसकी पत्नी भी घर पर मौजूद नहीं थी, तभी 5–6 हमलावर डंडे और तलवारों से लैस होकर घर में घुस आए और तोड़फोड़ की जिसके बाद उनका उससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने जाते जाते उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। हमलावरों का संबंध उसी युवक से बताया जा रहा है, जो रामदरबार क्षेत्र का निवासी है। जब उनको घटना के बारे में पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।