कपूरथला: शहर के बीचों बीच बस स्टैंड के पास एक रेहड़ी चालक से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार आरोपियों के पास हथियार और पिस्तौल थी। जिसकी नोक पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। जब पास खड़े दूसरे रेहड़ी चालक ने बचाने की कोशिश की, तो आरोपी उसका भी मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
जिसके बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं शहर के बीचों बीच ऐसी घटना घटने से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले दी जांच शुरू कर दी है।